दोस्तों मानव दिन-प्रतिदिन नये नये अविष्कारों की खोज करता जा रहा है अगर हम विज्ञान और तकनीकी की बात करें तो हम बहुत आगे निकल चुके हैं आजकल अधिकतर चीजें आनलाइन हो गयी हैं और हम आनलाइन करना पसंद भी करते हैं क्यों कि यह सुविधाजनक होता है यदि आप इंटरनेट से जुड़े हैं मतलब इस्तेमाल करते हैं तो आपने ई कामर्स का नाम तो जरूर सुना होगा और शायद आपने फेमस ई कामर्स बेवसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमेजान से आनलाइन शापिंग भी की होगी तो दोस्तों आज के इस ब्लाग में हम आपको एक नये ई कामर्स प्लेटफार्म Facebook Marketplace के बारे में बताएंगे Facebook Marketplace क्या है तथा इससे पैसे कैसे कमाए यदि आप फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे में कम्पलीट जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें और यदि पसंद आता है तो शेयर करें।
Facebook Marketplace क्या है
फेसबुक मार्केटप्लेस फेमस सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का ही एक ई कामर्स टूल है जिसकी मदत से चीजों को खरीद और बेच सकते हैं Facebook Marketplace में खास बात यह है कि यहां आप नयी चीजें तो बेंच ही सकते हैं साथ ही साथ पुरानी चीजों को भी बेच और खरीद सकते हैं फेसबुक मार्केटप्लेस पर चीजों को खरीदना और बेचना बिल्कुल आसान है यहां पर आप आसानी से मोबाइल से काम करके चीजों को बेचकर आसानी से अच्छा पैसा बना सकते हैं Facebook Marketplace इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप इसी फेसबुक में पुराने वर्जन को अपडेट करके आसानी से यूज कर सकते हैं अगर हम यह कहें कि Facebook Marketplace एकदम Olx की तरह कार्य करता है तो यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा क्योंकि Olx पर भी हम नयी और पुरानी दोनों प्रकार की चीजों को खरीद बेच सकते हैं और यही सब कुछ हम Facebook Marketplace पर भी कर सकते हैं।
Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए
अब हमने जान लिया है कि Facebook Marketplace क्या है लेकिन मुद्दे की बात कि Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए यह जानना बाकी रह गया है आगे के आर्टिकल में हम यही जानेंगे, Facebook Marketplace से पैसे कमाने का एक ही तरीका है कि आप प्रोडक्ट बेचे यानी रिसेलिग करें जितने अधिक प्रोडक्ट बेचेंगे उतना ही अधिक पैसा कमा पायेंगे अगर हम सीधी भाषा में कहें तो अगर हमें फेसबुक से पैसे कमाने है तो प्रोडक्टो को बेचना होगा अब बात आती है कि प्रोडक्ट हम लायेंगे कहा से बेचने के लिए तो इसके लिए आपको मार्केट में मौजूद रीसेलिग प्लेटफार्मो को यूज करना होगा जैसे कि meesho, GlowRoad, shop 101 इत्यादि इन प्लेटफार्मो पर जाकर आप अपनी सामान्य डिटेल देकर उनपर अपना अकाउंट बनाकर यहां से आप प्रोडक्ट उठा सकते हैं और फेसबुक मार्केटप्लेस में जाकर अपना कमीशन सेट करके पोस्ट कर सकते हैं और जब कस्टमर आपको उस प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए मैसेज करे तो उसे बताएं और इस पर कंवेस करें कि वह प्रोडक्ट खरीदने के लिए तैयार हो जाए कर्मों कि वह प्रोडक्ट खरीदने के लिए इच्छुक था तभी उसने आपको मैसेज किया
जब कस्टमर प्रोडक्ट खरीदने को तैयार हो जाए तब उससे उसकी डिटेल जैसे मोबाइल नंबर, कस्टमर का नाम, पूरा पता, एरिया पिन कोड आदि मांगें और उस रीसेलिग प्लेटफार्म पर जाकर आर्डर करें जहां से आपने उस प्रोडक्ट को उठाया था बस इतना करने के बाद आपका काम खत्म हो जाता है आगे की जिम्मेदारी उस रीसेलिग प्लेटफार्म की होती है कि वह प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुचाये और पैसे कलेक्ट करें कम्पनी के द्वारा पैसे कलेक्ट करने के सात दिनों के अंदर आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है इस प्रकार आप जितने अधिक प्रोडक्ट बेचवाते है उतना ही अधिक पैसा कमा सकते हैं। इसकी कोई लिमिटेशन नहीं होती आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।
Facebook Marketplace से आप क्या-क्या खरीद सकते हैं
ज्यादातर लोग Facebook Marketplace पर डेली यूज वाली चीजें खरीदना पसंद करते हैं जैसे हेडफोन,हेडसेट, टी-शर्ट्स,शर्ट, जूता, चप्पल,तथा दैनिक जीवन में यूज होने वाली चीजें इत्यादि लेकिन फेसबुक मार्केटप्लेस पर आप वह सबकुछ खरीद सकते हैं जो कि आप अन्य वेबसाइटों फ्लिपकार्ट और ऐमेजान पर खरीद सकते हैं फेसबुक मार्केटप्लेस पर चीजों को खरीदना बहुत आसान है इसलिए लोग इसे काफी पसंद करते हैं।
क्या Facebook Marketplace सुरक्षित है
जी हां दोस्तों फेसबुक मार्केटप्लेस फेमस सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का ही एक टूल है इसलिए यह बिल्कुल सुरक्षित है यही नहीं फेसबुक आपकी सेलिंग और बाइंग की निगरानी रखता है कि कहीं आप किसी कस्टमर के साथ स्कैम तो नहीं कर रहे या कोई रिसेलर आपके साथ तो नहीं कर रहा इसलिए आप निश्चिंत होकर फेसबुक मार्केटप्लेस पर भरोसा कर सकते हैं।
Facebook Marketplace से कितना कमा सकतें हैं
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना अधिक प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना अधिक कमीशन कमा पायेंगे लेकिन अगर हम मोटा – मोटी बात करें तो फेसबुक मार्केटप्लेस का यूज करके आप महीने का 25-30हजार कमा सकते हैं यदि सही तरीके से काम करते हैं लेकिन प्रारंभ में आप सस्ते प्रोडक्ट का चयन करें जिससे अधिक से अधिक आर्डर बुक कर पायें
Facebook Marketplace में कस्टमर कैसे लाये
फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट को लिस्ट करने के बाद आपके प्रोडक्ट को फेसबुक की टीम द्वारा रिव्यू किया जाता है उसके बाद ही वह यूजर के सामने सो होता है रिव्यू में पास होने के बाद अपने प्रोडक्ट को फेसबुक में मौजूद बड़े बड़े ग्रुप्स में शेयर करें जहां अधिक से अधिक आडियंस मौजूद हो इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचेगा और अधिक से अधिक आर्डर आने की संभावना बढ़ जायेगी। और आप अधिक पैसा कमा पायेंगे।
आज क्या सीखा
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Facebook Marketplace क्या है और Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए पर चर्चा की तथा साथ ही साथ यह भी जाना कि Facebook Marketplace से कितना कमा सकते हैं और Facebook Marketplace में अधिक से अधिक कस्टमर कैसे लाये आशा करता हूं कि Facebook Marketplace क्या है और Facebook Marketplaceसे पैसे कैसे कमाए से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब मिल गये होंगे अगर आर्टिकल पसंद आये तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।