Glowroad App क्या है Glowroad app से पैसे कैसे कमाए 2021 में ? | MakeMoney | By Mealsan.Com

1084

दोस्तों जैसे-जैसे हम डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते जा रहे हैं वैसे- वैसे अधिकतम चीजे ऑनलाइन शिफ्ट होती जा रही हैं और हम लोग किसी काम को ऑनलाइन करना पसंद भी करते हैं क्योंकि यह सस्ता सुविधाजनक होता है कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद लोग इंटरनेट पर नए-नए पैसे कमाने के व्यवसाय के विकल्प खोजने में लग गए हैं तो हमने सोचा क्यों ना आज आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में बताएं जिसकी मदद से आप घर बैठे भर-भर के पैसा कमा सकते हैं और अपनी दुकान भी ऑनलाइन बना सकते हैं |

इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा इस एप्लीकेशन का नाम है GlowRoad App. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की GlowRoad App क्या है और GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाने में रुचि रखते हैं और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना व्यवसाय घर बैठे शुरू करना चाहते है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें और यदि पसंद आता है तो दूसरों को भी शेयर करे |

GlowRoad App क्या है ?

GlowRoad App एक ऐसा ऑनलाइन रीसेलिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर नामी गिरामी कंपनियां अपने प्रोडक्ट डालती हैं और हम यहां से प्रोडक्ट सस्ते में खरीद सकते हैं अगर सीधे भाषा में कहें तो ग्लो GlowRoad App एक ऐसा डिजिटल मार्केटिंग रीसेलिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर हम चीजों को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते है |

GlowRoad App पर अगर हम थोड़ा बहुत भी समय देते हैं और ध्यान से काम करते हैं तो हम अच्छी खासी घर बैठे इनकम कर सकते हैं वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के , अगर हम एक उदाहरण से समझे की GlowRoad App से पैसे कैसे कमाया जाता है तो यह है जैसे कोई कंपनी किसी प्रोडक्ट को ₹50 की कीमत पर एप्लीकेशन पर उपलब्ध कराती है तो हम उसी प्रोडक्ट पर अपना कुछ कमीशन जोड़कर प्रोडक्ट को कस्टमर से खरीदवाकर वह कमीशन अपने अकाउंट में ले सकते हैं इस प्रकार GlowRoad App पर रीसेलर बनकर हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

Glowroad App कैसे काम करता है ?

जब हम ग्लोरोड एप्लीकेशन पर अपना ,अपने किसी कस्टमर का प्रोडक्ट आर्डर करने जाते हैं तो GlowRoad हमें अपना कमीशन सेट करने का ऑप्शन देता है जहां से कुछ परसेंट हम अपना कमीशन सेट करके वह प्रोडक्ट आर्डर कर देते हैं प्रोडक्ट की सक्सेसफुल डिलीवरी होने के दो-तीन दिन में ग्लोरोड द्वारा वह कमीशन का पैसा आपके खाते में भेज दिया जाता है |

GlowRoad App की खासियत यह है कि जैसे की हम अन्य सेलिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर कोई प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो कस्टमर का एड्रेस से लेकर आर्डर तक का सारा काम हमें करना होता है लेकिन GlowRoad में यह सुविधा दी गई है कि आप अपना मार्जिन सेट करने के बाद उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने कस्टमर को भेज दें और आपका कस्टमर वहां से जाकर अपने सुविधानुसार अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर, नाम, पिन कोड इत्यादि दर्ज कर दे इस प्रोसेस से डिलीवरी होने में कोई समस्या नहीं होती है क्योंकि जब कस्टमर खुद अपना एड्रेस डालता है तब उसमें गलत होने का चांसेस बहुत कम होता है लेकिन जब हम डालते हैं तो संभवतः वह गलत भी हो सकता है क्योंकि पूरे भारत के बारे में या जिलों के गांवों के बारे में हमें जानकारी नहीं होती है |

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए ?

ग्लोरोड एप से पैसे कमाना बहुत ही आसान है नीचे बताए गए स्टेप को यदि आप फॉलो करते हैं तो शत-प्रतिशत Glowroad App से अच्छी खासी इनकम जनरेट कर पायेंगे |

स्टेप नंबर .1-

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से जाकर GlowRoad App डाउनलोड कर लेना है ग्लोरोड एप डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा और प्ले स्टोर पर Glowroad लिखकर सर्च करें तथा यहां से ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करें |

स्टेप नंबर .2-

GlowRoad App डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्योंकि इससे पहले आपने कभी इस ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है और यदि पहले भी किया है तब आप लॉगइन वाला ऑप्शन चुन सकते हैं लॉग इन करने के लिए आपका नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी GlowRoad मांगता है इतना सब कुछ देने के बाद आपका ग्लोरोड का अकाउंट सफलतापूर्वक बंनकर रेडी हो जाता है |

स्टेप नम्बर .3-

ग्लोरोड एप में अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर करना होता है जिसमें आप अपने कमीशन का पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं बैंक अकाउंट ऐड करना आवश्यक होता है क्योंकि जब तक आप बैंक अकाउंट नहीं ऐड करेंगे तब तक पैसा आपके पास तक कैसे ट्रांसफर किया जाएगा

स्टेप नम्बर .4-

आप जिस भी प्रकार का प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं उसको एप्लीकेशन के सर्च बॉक्स में सर्च करें और अच्छे से अच्छे और सस्ते प्रोडक्ट का चयन करें क्योंकि सस्ता प्रोडक्ट के बिकने के चांसेस अधिक होते हैं प्रोडक्ट चयन के बाद उसकी फोटोस डाउनलोड करें और उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी आनलाइन दुकान तक पहुंच सके और आर्डर बुक कर सकें।

स्टेप नम्बर .5-

GlowRoad App पर पैसे कमाने के लिए आपको ऑर्डर की जरूरत पड़ेगी वह आर्डर या कस्टमर आप फेसबुक की मदद से ला सकते हैं फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट को रजिस्टर करें और लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर करें तथा अपने कस्टमर को संतुष्ट करें जिससे वह प्रोडक्ट खरीदने को तैयार हो जाए क्योंकि आप जितने अधिक कस्टमर बिल्ड करेंगे आप उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे |

स्टेप नम्बर .6-

जब कस्टमर ऑर्डर बुक करने के लिए तैयार हो जाए तो उससे उसका पता ,मोबाइल नंबर, नाम तथा क्षेत्र का पिन कोड मांगे यदि वह बुक करने की स्थिति में है तो आप अपने ऑनलाइन दुकान में से उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करें और उसे स्वयं ही ऑर्डर बुक करने को कहें |

क्या GlowRoad App सुरक्षित है

ग्लोरोड एप एक रजिस्टर्ड डिजिटल मार्केटिंग ई-कॉमर्स कंपनी है जो कि काफी लंबे समय से मार्केट में मौजूद है इसलिए यहां पर आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरीके से सुरक्षित होती है जैसे कि आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर अपनी डिटेल देते हैं ठीक उसी प्रकार GlowRoad App पर होता है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि GlowRoad App पूरी तरीके से सुरक्षित है और यदि आप ग्लोरोड एप के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं तब आप इनके कस्टमर केयर पर कॉल करके बात कर सकते हैं और उनकी ऑफिशियल ईमेल आईडी भी एप्लीकेशन में दी गई है जहां से आप 24 घंटा में से कभी भी मैसेज करके अपनी प्रश्नों का उत्तर जान सकते हैं |

GlowRoad App से कितना पैसा कमा सकते हैं

ग्लोरोड एप से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है क्योंकि आप जितने अधिक ऑर्डर बुक करेंगे या जितने अधिक कस्टमर लाएंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा लेकिन ग्लोरोड एप दिखाता है की यदि आप सही तरीके से इस पर कार्य करते हैं और आर्डर जनरेट करते हैं तब आप महीने के 30 से 40,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के लेकिन GlowRoad App पर हमेशा ऑर्डर बुक करते समय ध्यान रखें की ज्यादा कमीशन किसी भी प्रोडक्ट पर ना लगाएं यदि प्राइज अधिक होगी तब कस्टमर आयेंगे और यदि प्रोडक्ट के अनुसार प्राइस सही रहेगी तब अधिक से अधिक कस्टमर आप तक पहुंचेंगे और आप उनका ऑर्डर बुक कर पाएंगे |

अधिक कस्टमर कैसे और कहां से लाएं ?

जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लगभग दुनिया भर के 80% लोग जुड़े हुए हैं और खासकर जब भारत की बात करें तक भारत में अधिकतम लोग फेसबुक यूज़ करते हैं इसीलिए फेसबुक को भारत में सबसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है तो इस प्रकार यदि आप फेसबुक के एक टूल फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट की फोटो, साइज और पैसे के साथ उसे रजिस्टर करते हैं और बड़े-बड़े ग्रुपों में शेयर करते हैं तब वहां से आप अधिक से अधिक कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे और अपने ऑर्डर बुक करवा पाएंगे इसलिए फेसबुक पर अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाएं और बड़े-बड़े ग्रुपों को ज्वाइन करें जिनमें हजारों लोग लाखों लोग जुड़े हुए हैं आप सोचिए किसी एक प्रोडक्ट को उसमें शेयर करते हैं तब वह कितने अधिक लोगों तक पहुंच जाता है और आपके पास कराने के कितने अधिक चांद से बढ़ जाते हैं इस प्रकार यदि आप इन सब तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आप बेशक अच्छी खासी इनकम घर बैठे बना सकते हैं |

GlowRoad कस्टमर केयर नंबर

वैसे तो आपको ग्लोरोड GlowRoad App में कस्टमर केयर नंबर देखने को मिल जाता है जहां से आप सीधे कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं लेकिन फिर भी हम आपके आसानी के लिए कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी नीचे दिये दे रहे हैं जहां से आप कांटेक्ट कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं |
ईमेल आईडी-care@glowroad.com
मोबाइल नंबर-8061796400

आज क्या सीखा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि GlowRoad App क्या है और GlowRoad से पैसे कैसे कमाए तथा हमने यह भी जाना कि GlowRoad से कितना पैसा कमा सकते हैं और GlowRoad कस्टमर केयर नम्बर क्या है उम्मीद है कि आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा और GlowRoad से जुड़े डाउट क्लियर हो गये होंगे।