Machine Learning क्या है और कैसे काम करता है?

936
mashine-learning-kya-hai-hindi-2021

मशीन लर्निंग की बात करें तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही एक एप्लीकेशन है जो आज मोस्ट पावरफुल टेक्नोलॉजीज में से एक है मशीन लर्निंग मशीन को स्टोरीकल डाटा में पैटर्न आईडेंटिफाई और एनालाइस करने में हेल्प करती है और उसी डाटा के आधार पर यह सिस्टम बिना किसी ह्यूमन सुपर विजन के क्लासिफिकेशन और डिसीजन ले सकते हैं जैसे हम इंसान अपने अनुभव से सीखते हैं और उसी अनुभव से सीखकर भविष्य में बेहतर डिसीजन लेते हैं बिल्कुल वैसे ही मशीन लर्निंग टेक्निक कंप्यूटर सिस्टम को ट्रेन्ड करती है ताकि पहले से एक्सिस्ट डाटा से नॉलेज की जा सके और फ्यूचर में बेहतर परफॉर्म दिया जा सके

आज के टाइम को मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डिजिटल दौर कहा जा सकता है जहां पर हर जगह आपको इनका इस्तेमाल दिखाई देगा आगे भी टेक्नोलॉजी और इकोनामी ग्रोथ के साथ फ्यूचर में आर्टिफिशियल डिवाइसें पूरी दुनिया में नजर आने वाली हैं

साल 2030 के खत्म होते होते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 2.3 मिलियन पोजीशन तक बढ़ोतरी हो जाएगी यानी इस फील्ड में मिलने वाली जॉब ऑप्शन तथा करियर अपॉर्चुनिटी फ्यूचर में काफी तेजी से आने वाली हैं ऐसे में अगर आप मशीन लर्निंग इंजीनियर बनने का इरादा रखते तो है तो यह शानदार करियर ऑप्शन बन सकता है इसलिए आज के आर्टिकल में जानते हैं कि मशीन लर्निंग इंजीनियर कैसे बनें ,मशीन लर्निंग इंजीनियर बनने के लिए आपको क्या करना होगा.

mashine-learning-kya-hai-hindi-2021

Machine Learning इंजीनियर कौन होते हैं ?

यह ऐसे प्रोग्रामर होते हैं जो ऐसे सिस्टम और मशीन को बनाते हैं जिनमें सीखने की एबिलिटी होती है और बिना किसी विशेष प्रोग्रामिंग किए ली गई नॉलेज को अप्लाई करना भी अच्छे से जानते है यह इंजीनियर ऐसे प्रोग्राम डिवेलप करते हैं जो मशीन को किसी पर्टिकुलर सिचुएशन में जरूरी एक्शन लेने की परमिशन देती है

Machine learning Engineer Responsibilities

जब हम किसी भी फील्ड  में जाते हैं उस फील्ड की कुछ ना कुछ रिस्पांसिबिलिटी होती है उसी प्रकार एक मशीन लर्निंग इंजीनियर कि जरूरी रिस्पांसिबिलिटीज के बारे में जान लेना बेहतर होगा

  • कंप्यूटर साइंस के फंडामेंटल जैसे एल्गोरिदम डाटा स्ट्रक्चर और कंप्यूटर आर्किटेक्चर का यूज करना
  • कैलकुलेशन और मैथमेटिकल एनालिसिस के लिए मैथमेटिकल स्टैटिक्स का यूज करना
  • प्रोग्रामिंग पर बेस्ट एल्गोरिदम के साथ वर्क करना
  • प्रोजेक्ट रिसर्ज को तैयार करना
  • डाटा के साथ कोलेबोरेट करना बहुत से डाटा मॉडल पाइपलाइंस को डेवलप करना
  • कोड प्रोड्यूस करने के लिए डाटा पाइपलाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज करना
  • डिफरेंट मॉडल और प्रोसेसेस के आधार पर एल्गोरिदम को क्रिएट करना
  • डाटा इवेलुएशन और डाटा मॉडलिंग स्ट्रेटजीज का यूज करके मॉडल्स को आईडेंटिफाई करना
  • रिलेवेंट मशीन लर्निंग लाइब्रेरी और एल्गोरिदम अप्लाई करना
  • स्ट्रक्चर्ड और अनस्ट्रक्चर्ड डाटा के कंपलेक्स सेट को एनालाइज करना और ऑर्गेनाइजेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर को इंप्रूव करने के लिए सर्च करना और लेटेस्ट टेक्निक को इंप्लीमेंट करना

इतनी सारी रिस्पांसिबिलिटी पूरी करने के बाद Machine Learning इंजीनियर बनने के लिए आपके पास बहुत सारी स्किल्स भी होनी चाहिए जैसे कि C++, java,पाइप और @R जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का एक्सपीरियंस होना, प्रोबेबिलिटी और स्टेस्टिक के मॉडल की समझ होना
डिसटीब्युटेड कंप्यूटिंग की बेसिक नॉलेज होना, कम से कम एक किसी साफ्टवेयर में वर्क एक्सपीरियंस होना अप्लाइड मैथमेटिक्स और एल्गोरिदम की नॉलेज और हेड ऑफ तथा इसके एप्लीकेशंस की नॉलेज होना,
मशीन लर्निंग में आपके लिए बहुत ही जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध हैं क्योंकि पूरी दुनिया की ऑर्गेनाइजेशन को टेक्नोलॉजी में एक कदम आगे बढ़ने कि लिए ऐसे एक्सपर्ट की जरूरत है यदि आप एक्स्ट्राऑर्डिनरी होकर अपने फील्ड में एक्सपर्ट होंगे तो आपके लिए लिविंग आर्गेनाईजेशन से भी ऑफर आ सकते हैं इसीलिए जो भी कीजिए उसके एक्सपर्ट बनने की कोशिश करें

Machine learning courses

मशीन लर्निंग की पॉपुलर्टी ने इसे बहुत ही पॉपुलर कोर्स बना दिया है बहुत सी इंस्टिट्यूशन यह कोर्स ऑफर करने लगे हैं इंडिया के मोस्ट रेपुटेड इंस्टिट्यूट जैसे कि, ( I.I.T  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), (I.I.M.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट) और (N.I.T. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ) मशीन लर्निंग कोर्स ऑफर करने लगे हैं खास बात यह है कि केवल टेक्निकल और साइंटिफिक इंस्टीट्यूट फॉर यूनिवर्सिटी ही सीमित नहीं है बल्कि बहुत से एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में यह कोर्स चालू हो गए हैं आप चाहे तो मशीन लर्निंग ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं और सर्टीफिकेसन कर सकते हैं यह कोर्स ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट लेवल पर कराई जाते हैं साथ ही कई तरीके के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं आप चाहे तो इंजीनियरिंग की डिग्री भी ले सकते हैं बीटेक, एमटेक और एमएससी

Admission process

मशीन लर्निंग के अंडर ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आपने किसी रिकॉग्नाइज बोर्ड से 12th क्लास साइंस स्ट्रीम से पास की हो बाकी क्राइटेरिया कॉलेजेस और इंस्टिट्यूट पर डिपेंड करते हैं कुछ कॉलेज एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर इस कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो कुछ मेरिट के बेसिक से लेते हैं और अगर आप मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट करना चाहते हैं तो आपके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिलेटेड कोर्सेज में बैचलर डिग्री होना जरूरी है इसके लिए Gate जैसे एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराये जाते हैं

Top Colleges for Machine Learning courses

  • अब आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां से आप Machine Learning का कोर्स कर सकते हैं
  • एमआईएसडी मुंबई

  • एसपी जैन स्कूल आफ ग्लोबल मैनेजमेंट पुणे

  • नर्सी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई

  • ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चेन्नई गुडगांव बेंगलुरु इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर

  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस आईएसबी हैदराबाद

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट आईआईएमयू बेंगलुरु चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एलपीयू पंजाब और इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंस एंड इंटरनेशनल मैनेजमेंट बेंगलुरू

Heighist paid job in Machine Learning

अब आपको बताते हैं कि हाईएस्ट पेड और मोस्ट पॉपुलर मशीन लर्निंग जॉब्स कौन-कौन सी होती हैं मशीन लर्निंग इंजीनियर ,लीड मशीन लर्निंग इंजीनियर , डाटा साइंटिस्ट इंजीनियर ,एलडी प्लेयर मशीन लर्निंग एक्सपर्ट, मशीन लर्निंग साइंटिस्ट ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर ,सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Top Companies for Machine Learning Engineer

मशीन लर्निंग इंजीनियर को हायर करने वाली टॉप कंपनी के नाम भी जान लेते हैं
गूगल ,एप्पल ,अमेजॉन, ड्रॉपबॉक्स ,ओरेकल और पिंटरेस्ट इंडिया में मशीन लर्निंग इंजीनियर की एवरेज सालाना सैलरी ₹750000 है यह सैलरी एक्सपीरियंस और कंपनी के अकॉर्डिंग वेरी कर सकती है एक्सपीरियंस होने पर यह 15 लाख सालाना तक हो सकती है तो दोस्तों इस प्रकार यदि आप मशीन लर्निंग इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सूटेबल कोर्स करना चाहिए और इस फील्ड में आने वाले चैलेंज, रिस्पांसिबिलिटी पूरी करने के लिए तैयार रहना चाहिए इतना सब करने के बाद आप एक अच्छी कंपनी में अच्छी सैलरी पैकेज पर जॉब मिल सकती है इसीलिए पूरे फोकस के साथ सही कोर्स और करियर पाथ सेलेक्ट कीजिए और उस पर आगे बढ़ते रहिए है।

आज क्या सीखा

दोस्तों आज के ब्लाग में हमने Machine Learning के बारे में ( machine learning courses,top Companies for Machine Learning Engineer,top Colleges for Machine Learning)आदि के बारे में जाना साथ आशा करता हूं कि मशीन लर्निंग से जुड़ी सभी जानकारियां के बारे में जान गये होंगे।