दोस्तों आज के समय मेंपसै कौन नहीं कमाना चाहता क्योंकि पैसों की जरूरत सभी को है और बिना पैसों के
कोई भी काम होने वाला नहीं है कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण अधिकतर लोग बेरोजगार
हो गए हैंऔर पैसों की किल्लत से जझू रहे हैं तथा पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं क्योंकि लॉक
डाउन की वजह से किसी दुकान में या किसी फैक्ट्री में जाकर काम कर पाना सभंव नहीं हो पा रहा है इस वजह
से लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऑनलाइन पैसे
कमाने के एक सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन Meesho app के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बठै
अच्छी खासी इनकम जनरेट कर पाएंगे आपने Meesho app का नाम जरूर सुना होगा यदि आप जानना
चाहतेहैं कि Meesho app से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
Meesho app क्या है

मीशो एप गगूल प्लेस्टोर पर उपलब्ध एक ऐसा एंड्राइड एप्लीकेशन है जिस पर हम ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद
और बेच सकते हैं Meesho app एक ऐसा डिजिटल मार्केटिगं प्लेटफार्म है जहां पर बड़ी-बड़ी होलसेलर
कंपनियां अपने प्रोडक्ट को जोड़ती हैं और आप इन्हीं प्रोडक्टो को Meesho app पर अपना अकाउंट बनाकर प्रोडक्टों को बेचकर अच्छा खासा कमीशन बना सकते हैं अगर हम उदाहरण के जरिए समझे तो जसै कि किसी कंपनी ने एक घड़ी को ₹10 की कीमत पर मीशो एप पर उपलब्ध कराया है तो आप उस घड़ी मेंअपना कुछ परसटें कमीशन जोड़कर अपने हिसाब से उसको बेच सकते हैं और अपना कमीशन Meesho app से अपनेअकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
Meesho app कैसे डाउनलोड करें
मीशो एप मोबाइल में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल के प्लेस्टोर को
ओपन करें और उसमें Meesho app लिखकर सर्च करें यहां से आप Meesho app डाउनलोड कर सकते हैं
आप गगूल क्रोम पर डाउनलोड मीशो एप लिखकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं
Meesho app से पैसे कैसे कमाए
अब हम मीशो एप के बारे में तो जान गए लेकिन सबसे महत्वपर्णू र्विषय की Meesho app से पैसे कैसे
कमाएं और कितना कमा पाएंगे तो इसका सीधा-सीधा जवाब है कि आप Meesho app पर जितने अधिक
प्रोडक्ट बेच पाएंगे उतना ही कमीशन आप कमा पाएंगे Meesho app से प्रोडक्ट बेचने का सबसे अच्छा
माध्यम सोशल मीडिया है जहां से आप प्रोडक्ट की कुछ फोटोस लिस्ट करके उन पर ऑर्डर जनरेट कर सकते हैं
और अच्छा खासा पैसा Meesho app सेकमा सकतेहैं
Meesho app से पैसे कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप
स्टेट नंबर .1- मीशो एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए तरीके से Meesho app
डाउनलोड करना होगा और Meesho app डाउनलोड करके आपको अपना अकाउंट बनाना होगा मीशो एप मैं
अकाउंट बनानेके लिए केवल आपका नाम ,मोबाइल नबं र की आवश्यकता होती है और आप जिस अकाउंट में
पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उस अकाउंट की पासबुक का फोटो और अकाउंट नबंर आईएफएससी कोड सहित डालना होता है
स्टेप नंबर .2- Meesho app पर रजिस्टर करने के बाद आपको अब जिस भी प्रकार के प्रोडक्ट की सेलिगं
करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट को सर्च करें और आकर्षक प्रोडक्ट ढूंढ कर निकाले ध्यान रखें कि आप उन
प्रोडक्टों का चयन करें जिनकी कीमत कम हो और वह देखने में काफी आकर्षक तथा डेली यूज में आनेवाले हो
प्रोडक्ट ढूंढने के बाद आप उन्हें व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा कर या फेसबकु मार्केटप्लेस में रजिस्टर करके अपना कमीशन जोड़कर पैसे कमा सकते हैं
स्टेप नंबर .3- जब आप अपने प्रोडक्ट को फेसबकु मार्केटप्लेस पर सक्सेसफुली रजिस्टर कर लेंगे तब वहां से
लोग आपकी पोस्ट पर मैसेज करने लगेगी आप उन मैसेज को देखें और कस्टमर की क्वेरीज को सॉल्व करें
और उन्हें इस प्रकार संतुष्ट करें कि वह आपका प्रोडक्ट लेने के लिए तैयार हो जाएं
स्टेप नंबर .4- यदि कस्टमर लेने का इच्छुक है तब आप उससे उसकी एड्रसे डिटेल मोबाइल नबंर सहित मांगे
और उसे Meesho app पर जाकर वह जो भी प्रोडक्ट लेना चाहता हैउसे आर्डर कर दें,आप अपने प्रोडक्ट को
जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचा पाएंगे उतनी ही ऑर्डर जनरेट होंगी और आप उतना ही अधिक कमीशन कमा पाएंगे
Meesho app से कितना कमा सकते हैं
जैसा कि मैने बताया कि आप जितने अधिक ऑर्डर बुक कर पाएंगे आप उतना ही अधिक कमीशन कमा पाएंगे
लेकिन अगर हम फिर भी आकंड़ों की बात करें तो अगर आप अच्छे से कार्य करते हैंऔर अपने प्रोडक्ट को
अधिक से अधिक लोगों के पास तक पहुंचा पाते हैं तो आप लगभग महीने का 20 से 25000 कमा सकतेहैं क्योंकि Meesho app पर लगभग 4 मिलियन से भी अधिक कस्टमर उपलब्ध है
App Meesho पर अधिक आर्डर कैसे पाएं
● यदि आप Meesho app से अधिक से अधिक आर्डर पाना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आप आकर्षक,टिकाऊ चीजों को चुने और उनकी एक अच्छी सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें ध्यान रहे की फोटो ऐसी होनी चाहिए जो कस्टमर को आकर्षित कर सके
● Meesho app पर किसी भी प्रोडक्ट पर आप लिमि टेड कमीशन जोड़ें ज्यादा कमीशन ना जोड़ें क्योंकि
ज्यादा कमीशन जोड़ने पर प्रोडक्ट की प्राइस बढ़ जाती है और फिर कस्टमर लेने को तैयार नहीं होते और इस प्रकार आप थोड़े से पैसे के चक्कर में अपना ही नुकसान कर बठै ते हैं
● Meesho app पर ज्यादा आर्डर पाने के लिए आप फेसबकु पर बड़े- बड़े फैन फॉलोइंग वाले ग्रपु को
ज्वाइन करें और उन पर अपने प्रोडक्ट को शेयर करें तथा कस्टमर द्वारा पछी गई जानकारियों को उन्हें बताएं और उन्हें संतुष्ट करते हैं तब जाकर आप Meesho app पर ज्यादा से ज्यादा आर्डर ले पाएंगे और अच्छा कमीशन पैदा कर पाएंगे
Meesho app में प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी होती है
जैसा कि आपको पता है कि Meesho app भारत का नबं र वन रीसेलिगं ऐप होने का दावा करता है उसी प्रकार
वह अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी भी मेंटेन करना है जिस हि साब से प्रोडक्ट का प्राइस होता है उस हिसाब से प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होती है यानी कुल मिलाकर कहें तो Meesho app अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स
कस्टमर को डिलीवर करता है और यदि कस्टमर प्रोडक्ट से सतुष्ट नहीं होता है तो आप उन प्रोडक्ट को रिटर्न
भी कर सकते हैंऔर अपना पैसा वापस ले सकते हैं
Meesho app कस्टमर केयर नबंर
यदि आपको किसी भी प्रकार की कंप्लेन या रिक्वेस्ट करनी होती है तब आप Meesho app कस्टमर केयर से बात
करके अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैंMeesho app कस्टमर केयर का नबंर आपको Meesho app
के बाएं तरफ ऊपर की ओर टच करने पर देखने को मिल जाएगा वहां से आप कस्टमर केयर को ईमेल या
मोबाइल नबंर पर फोन करके बात कर सकते हैं Meesho app कस्टमर केयर का नबंर 08061799600 होता
है यहां से आप डायरेक्ट कॉल करके बात कर सकतेहैं
क्या Meesho app को यूज करना सरुक्षित हैं
जी हां दोस्तों Meesho app एक बगंलरुु की रजिस्टर्ड ई-कॉमर्स रीसीलिगं कंपनी है जिसका उपयोग भारत
में लगभग 4 मिलियन से अधिक लोग कर रहे हैं इस पर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सुरक्षित होती
हैं इस लिए आप इस पर भरोसा कर सकते हैं
आज क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की Meesho app क्या है Meesho app से पैसे कैसे कमाए साथ ही
साथ यह भी जाना कि मीशो एप से कितना पैसा कमा सकते हैं और Meesho app से पैसे कैसे कमाए स्टेप
बाय स्टेप, आशा करता हूं कि आपको Meesho app क्या हैऔर Meesho app से पैसे कैसे कमाए से जुड़े
सभी प्रश्नों की जानकारी मिल गई होगी