Online Part Time Jobs Options For Students- स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम जॉब आप्सन

1313

वैसे तो ऑनलाइन जॉब काफी टाइम से चलन में था लेकिन कोरोनावायरस ने ऑनलाइन बिजनेस, आनलाइन जाब्स, वर्क फ्राम होम में मानो क्रांति ला दी हो आज हर कोई ऑनलाइन बिजनेस, आनलाइन वर्क करने का प्रयास कर रहा है जिससे अपने कंफर्ट जोन में रहते हुए इनकम की जा सके आप हों या कोई भी हो पैसों की जरूरत तो हर किसी को होती है और अगर स्टूडेंट की पॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो उन्हें भी ऐसी जॉब की आवश्यकता रहती ही है जिसमें कि उन्हें बहुत ज्यादा टाइम नहीं देना पड़े और इन्वेस्ट करने की जरूरत भी ना हो क्योंकि स्टूडेंट को कभी अपनी स्टडी के लिए तो कभी अपनी पसंद के कपड़े या अन्य सामान के लिए पॉकेट मनी को बढ़ाने की जरूरत महसूस होती ही है और फिर इस तरह ऑनलाइन वर्क के जरिए उन्हें यह भी पता चल जाता है कि उनका इंटरेस्ट किस फील्ड में है और किस फील्ड में वह अपना करियर बना सकते हैं|


आज ऐसे ही ऑनलाइन जॉब्स के बारे में बात कर लेना बेहतर होगा जिसमें स्टूडेंट्स बिना किसी इंवेस्टमेंट के पार्ट टाइम काम करके इनकम कर सके दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ऐसी ही कुछ बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स फार स्टूडेंट्स -स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब के बारे में जानेंगे जिन्हें आप पार्ट टाइम करके अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं|

Online part time job for students-

1.Affiliate marketing –

इंटरनेट पर मौजूद एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बेनिफिशियल जॉब है इस तरह की मार्केटिंग में आपको मर्चेंट और कस्टमर के बीच में मिडिल मैन की तरह कार्य करना होता है किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है ऐसे प्रोग्राम को प्रमोट करने के लिए कई सारे मेथड होते हैं जैसे की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म युटुब, फेसबुक इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट इसके साथ साथ गूगल ऐड, फेसबुक ऐड और यूट्यूब की पेड मार्केटिंग के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रमोट कर सकते हैं

कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आप उस कंपनी से स्पेशल एफिलिएट लिंक लेते हैं एफिलिएट लिंक के जरिए आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाते हैं और जब भी आपकी लिंक के जरिए प्रोडक्ट को कोई खरीदेगा तब आपको उस पर कमीशन मिलेगा । जैसे अमेजॉन के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना जो कि इंटरनेट पर अवेलेबल बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम है अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं तो आप बहुत बड़े अमांउट तक इनकम कर सकते हैं|

2.Data Entry –

आपके लिए डाटा एंट्री बेस्ट आनलाइन जॉब ऑप्शन हो सकता है इसलिए अगर आप एक्सेल और दूसरे माइक्रोसॉफ्ट टूल्स के नॉलेज रखते हैं तो इस जॉब में आप अपना हाथ आजमा सकते हैं और अच्छी इनकम भी कर सकते हैं हालांकि ऐसी फेंक कंपनी से बचके रहना है जो फ्रॉड हो और केवल आपका टाइम बर्बाद करें साथ ही साथ आपकी पर्सनल डाटा को भी चोरी करने के फिराक में हो इसलिए यहां पर आपको थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है नहीं तो आप कमाने की जगह अपना ही नुकसान कर बैठेंगे ‌।

3.Online Teaching –

ऑनलाइन टीचिंग बेस्ट आनलाइन जॉब ऑप्शन में से बेस्ट आप्सन है जिसके जरिए अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं इसमें आपको कोई एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने की जरूरत भी नहीं होती क्योंकि आप जिस क्लास में स्टडी कर रहे हो उससे जुड़े हुए क्लासेस को आनलाइन पढ़ा सकते हैं ऐसा करके आप अच्छी अर्निग भी बना सकते हैं और आपको इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होगा इसके अलावा टीचिंग से आपके कांसेप्ट पहले से ज्यादा क्लियर होते जाएंगे जो आपकी कंम्पटेटिव एक्जाम प्रिपरेशन में भी हेल्प करेंगे और हो सकता है कि भविष्य में आपको एक अच्छे टीचर की तरह सामने आने में आपकी मदत करें|

4.Content writing –

अगर आप क्रिएटिव माइंड सेट रखतें हैं और अपने विचारों को शब्दों के जरिए प्रस्तुत करना जानते हैं तो यह काम आप दूसरों के लिए करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास उस पार्टीकुलर फील्ड में नॉलेज होनी चाहिए तथा अपना यूनीक राइटिंग स्टाइल होना चाहिए और लिमिटेड टाइम में आर्टिकल कंप्लीट करके देने का कमिटमेंट भी होना चाहिए तो फिर आप अपने को इंटरेस्ट के ब्लॉग ,SEO कंटेंट राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, एडिटिंग और प्रूफ रीडिंग जैसे कामों में इंगेज कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं|

5- Transcriptsnist job –

अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप ट्रांसक्रिप्शनिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं ट्रांसक्रिप्शनिस्ट एक ऐसी प्रोफेशनल टाइपिंग एक्सपर्ट होते हैं जो रिकॉर्डेड ऑडियो या लाइव ऑडियो को सुनते हैं और उन्हें टेक्स्ट में टाइप करके बदलते हैं यह सर्विस मटेरियल लीगल और जर्नल ट्रांसक्रिप्शन इंडस्ट्री में दी जाती है इस काम को भी करके आप आनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

6- Freelance Web Development –

वेब डेवलपमेंट में स्टूडेंट्स के लिए बहुत से ऑनलाइन जॉब्स अवेलेबल हैं एक वेब डेवलपर के तौर पर काम करने के लिए आपको बेसिक वर्डप्रेस साइट की नॉलेज होनी चाहिए और उन्हें हैंडल करने का तरीका भी आना चाहिए जिसमें वेबसाइट के डिजाइन कलर ,टेक्निकल आर्किटेक्ट शामिल होते हैं और फिलहाल मार्केट में वेब डेवलपर की इतनी ज्यादा डिमांड है कि आप चाहे तो इसे अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं इसके लिए आपको वेब डेवलपमेंट का कोर्स करना पड़ सकता है जो कि ऑनलाइन अवेलेबल है कई कोर्स ऐसे भी हैं जिनमें आपको बहुत कम पेमेंट करने की जरूरत होती है मतलब बहुत कम पैसे में आप वेब डेवलपमेंट कोर्स कर सकते हैंऔर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप वेब डेवलपमेंट में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो आपको किसी अन्य जॉब की जरूरत नहीं होगी वैसे आप यूट्यूब की मदद से काफी कुछ वेब डेवलपमेंट के बारे में सीख सकते हैं|

7- Translation job –

अगर आप फॉरेन लैंग्वेज जानते हैं या एक से अधिक लैंग्वेजो के बारे में जानते हैं चाहे वह हिंदी और इंग्लिश क्यों ना हो तो आप ट्रांसलेशन जाब के जरिए अर्निग कर सकते हैं इस जॉब में आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है अगर लैंग्वेज पर आपकी कमांड अच्छी होगी और अगर अच्छे से ट्रांसलेट करेंगे तो आप भविष्य में इस क्षेत्र में करियर भी बना सकते हैं और आपके पास काम की भी कोई कमी नहीं होगी इस ऑनलाइन जॉब से आप अच्छी खासी इनकम भी कर पाएंगे जैसे -जैसे ट्रांसलेटर के तौर पर आप का अनुभव बढ़ता जाएगा आप की ग्रोथ के चांसेस भी बढ़ते जाएंगे क्योंकि टेक्निकल, बिजनेस और साइंटिफिक फील्ड में एक अच्छे ट्रांसलेटर के डिमांड हमेशा बनी रहती है|

8- Virtual Assistant –

आजकल बेसिक कंप्यूटर नॉलेज तो हर किसी के पास होता है और ऑनलाइन वर्क के लिए यह जरूरी भी है यदि आप अपनी बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के साथ अगर स्ट्रांग कम्युनिकेशन रखते हैं तो वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं जिसमें आपको फोन कॉल करना ,अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना, फाइल एंड डॉक्यूमेंट मेंटेन करना ,रिकॉर्ड बनाना, ट्रैवलिंग शेड्यूल करना, ईमेल मैनेज करना जैसे टास्क कंप्लीट करने हो सकते हैं इस जॉब में आपका रिटन और वर्बल कम्युनिकेशन स्ट्रांग होना चाहिए तब आप इस जाब से पैसा कमा पायेंगे।

9- Social media Marketing-

सोशल मीडिया पर टाइम स्पेंड करना आपको अच्छा लगता ही होगा साथ ही अगर आप सोशल मीडिया के जरिए पैसा भी कमाना चाहते हैं तो आप की क्रिएटिविटी इसमें हेल्प कर सकती है क्योंकि धीरे धीरे बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं हर बिजनेस अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए एक ऐसी फैसिलिटी चाहता है जो उनके बिजनेस को तेजी से ग्रो करा सके और इस काम में सोशल मीडिया मार्केटर एक्सपर्ट होते हैं यदि आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग में इंटरेस्ट है या करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मार्केट से बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिनमें से आप कोई करके नॉलेज ले सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं और यदि आप चाहें तो यूट्यूब से भी सीख सकते हैं

10.website & App Testing-

जी हां एप्स और वेबसाइट की टेस्टिंग करना भी एक आसान ऑनलाइन जॉब ऑप्शन है एप डेवलपर अपने एप, वेबसाइट को पब्लिश करने से पहले उसकी टेस्टिंग करवाते हैं जिसे बीटा टेस्टिंग कहा जाता है इसके लिए वह ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब एलाट करते हैं इस जॉब में ऐप को टेस्ट करके उसकी रिपोर्ट सेंड की जाती है जिस पर यूजरएक्सपीरियर और इरर के बारे में बताया जाता है

11.Online Survey Filling-

ऑनलाइन सर्वे फिलिंग करके इससे भी पैसा कमाया जा सकता है इसमें आप ऑथेंटिक वेबसाइट की सर्वे को जाकर कंप्लीट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं लेकिन यह प्रोसेस थोड़ा सा लंबा हो सकता है क्योंकि सर्वे करने के लिए आपको एक्यूरेट डाटा कलेक्ट करना होता है ।

12-Youtube and Blogging –

आज के समय में आनलाइन सबसे ज्यादा पैसे कमाने और करियर ग्रोथ के चांसेस यदि कहीं है तो वह यूट्यूब और ब्लागिंग है क्योंकि यहां बहुत ज्यादा अर्निग पोटेंशियल है इस प्रकार आप यूट्यूब या ब्लाग पर काम करके अच्छा पैसा बना सकते हैं।

आज क्या सीखा

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना कि Best Part time job options for students स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम जॉब क्या है तथा साथ ही आनलाइन पैसे कमाने के लगभग 12तरीको के बारे में सीखा।