Paytm में Job कैसे पाएं

1837

8 नवंबर 2016 यह तो सभी भारतीयों को याद ही होगा क्योंकि इस दिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने 500 और 1000 के नोटों की बंदी की घोषणा की थी उस वक्त लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा था बहुत से लोगों के पास पैसों का भुगतान करने के लिए कैश मौजूद नहीं था इसीलिए तभी से भारत कैशलेस भुगतान की ओर बढ़ने लगा और आज हम हर तरह की खरीददारी के लिए चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए भुगतान करने का विकल्प चुन रहे हैं भारत में नकदी की कमी और लंबी लाइनों से छुटकारा पाने के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन जरूरी था डिजिटल ट्रांजैक्शन में पेटीएम ऐप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है पेटीएम एड मनी ट्रांजैक्शन ऐप है जिसके माध्यम से हम घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ पेटीएम ही एक डिजिटल मनी ट्रांसफर इन ऐप है इसके अलावा भी बहुत से पेमेंट एप्लीकेशन मौजूद हैं लेकिन भारत के अधिकतर नागरिक पेटीएम वॉलेट का ही इस्तेमाल करते हैं पेटीएम की एक और खास बात यह है कि पेटीएम एक भारतीय कंपनी है और यह योग्य उम्मीदवार को अपनी कंपनी में जॉब ऑफर भी प्रदान करती है आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं कि पेटीएम में जॉब कैसे पाए अगर आप भी पेटीएम कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

Paytm क्या है

सबसे पहले हम पेटीएम के बारे में थोड़ा जान लेते हैं पेटीएम जिसका पूरा नाम पे थ्रू मोबाइल(pay through Mobile) है यह एक भारतीय डिजिटल पेमेंट कंपनी है जिसकी स्थापना विजय शेखर शर्मा ने की थी और वन 97 कम्युनिकेशन द्वारा इसे साल 2010 में एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में लांच किया था शुरुआत में कंपनी मोबाइल रिचार्ज और यूटिलिटी बिल जैसे डीटीएच बिल, इलेक्ट्रिक बिल, गैस बिल ,वाटर बिल जैसी भुगतान की सरल सेवा प्रदान की जाती थी और आज यह अपने मोबाइल ऐप पर उपभोक्ताओं को एक पूरा बाजार उपलब्ध कराता है जहां पर आप ऑनलाइन शॉपिंग मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग, टैक्सी बुकिंग, पेमेंट मनी ट्रांसफर जैसे काफी सारे काम पेटीएम से कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग ना करके बाजार में किसी दुकान से भी शॉपिंग करते हैं तब भी आप अपने पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए दुकानदार के पास पेटीएम रिसीव करने के लिए क्यूआर कोड होना जरूरी होता है पेटीएम लगभग तीन आपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ,विंडोज और IOS के लिए उपलब्ध है पेटीएम का हेड क्वार्टर नोएडा उत्तर प्रदेश में है

Paytm में जॉब कैसे पाए

चलिए अब हम जानते हैं कि पेटीएम में जॉब कैसे पाए पेटीएम कंपनी का कहना है कि भारत एक ऐसी तरक्की के दौर से गुजर रहा है जहां पर हर साल लाखों लोगों को उनके मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले आबादी में जोड़ा जाता है इससे लोगों को लेनदेन और खरीददारी करने के तरीके में काफी बदलाव आ रहा है Paytm को इस बदलाव में सबसे आगे होने पर गर्व है क्योंकि यह भारतीयों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी को सरल बनाने के लिए अपने मिशन के साथ आगे बढ़ रहा है Paytm ने अपने मोबाइल वॉलेट में लगभग 80 मिलियन लोगों के जीवन को और उन्हें कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने के लिए पेटीएम भारत का सबसे भरोसेमंद मंच बनकर इतिहास रच रहा है पेटीएम का कहना है कि यह सब संभव हो पाया है हमारे यहां का काम कर रहे इस्मार्ट एंप्लॉय की मदद से जिन्होंने काम करने का एक ऐसा माहौल बना दिया है जहां पर हम अपने एंपलॉयर्स के इनोवेटिव सोच विचारों को प्रोत्साहित करते हैं ताकि वह हमारी कंपनी को एक नई ऊंचाई तक ले कर जा सके इसी तरह से पेटीएम हर साल एक असाधारण अपने खोज पर आगे बढ़ते हुए दुनियाभर के उच्च संभावित उम्मीदवारों की तलाश करता है पेटीएम ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में है जिसमें चीजों को लॉजिक से समझने की क्षमता हो समस्याओं को हल करने के लिए आगे रहकर और कार्य का पूरी जिम्मेदारी लेने की काबिलियत हो अगर पेटीएम आपकी ड्रीम कंपनी में से एक है तो आपको यह जानना जरूरी है

Paytm में जॉब पाने के लिए क्या करना होगा

पेटीएम की रिक्वायरमेंट काफी सरल है ज्यादातर लोग जॉब सर्च प्लेटफॉर्म जैसे कि linked in , naukri.com jobs.com इत्यादि पर अपनी वैकेंसी को सर्च करते रहते हैं साथ ही साथ आपको समय-समय पर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट paytm.com careers and jobs पर नजर रखना होगा जहां से आपको वैकेंसी के बारे में जानकारी मिल पायेगी
पेटीएम कंपनी आपके एप्लीकेशन को देखकर ही आपको रिटर्न टेस्ट में चुनने का फैसला लेगी पेटीएम की खास बात यह है कि यह फ्रेसर को भी जॉब ऑफर करती है

Paytm में eligibility criteria क्या है

चलिए जानते हैं कि पेटीएम में जॉब पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है पेटीएम में नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ खास क्वालीफिकेशंस का होना जरूरी है वह क्या है चलिए देखते हैं
1-पेटीएम में नौकरी पाने के लिए आपके पास B.tech, B.sc, B.com,Bca की डिग्री होनी चाहिए
2- आपके पूरे एकेडमिक कैरियर में 60% से ज्यादा परसेंटेज चाहिए इसका मतलब यह है 10वीं 12वीं और बीटेक या दूसरे ग्रेजुएशन डिग्री में 60% से ऊपर होना चाहिए
3- कैंडिडेट के पास अच्छी लिखित और मौखिक ज्ञान कौशल का होना जरूरी है
4- कैंडिडेट को इंग्लिश भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए कैंडिडेट के पास समस्याओं को अच्छे से समझने और उन्हें हल करने की क्षमता होनी चाहिए
5- कैंडिडेट के पास अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल्स जैसे कि C,C++,java, python इत्यादि और डेटाबेस का कांसेप्ट जैसे कि ओरेकल ,माइस्कल बीएमए की पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके अलावा स्क्रिप्ट राइटिंग लैंग्वेज के बारे में भी ज्ञान होना चाहिए जैसे कि एचटीएमएल, जावास्क्रिप्ट सीएसएस इत्यादि
तो यह से कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अगर आपके पास है तो आप आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Paytm में किस कैटेगरी की जाब होती हैं

चलिए आप जानते हैं पेटीएम में किस प्रकार की जॉब कैटेगरी होती हैं पेटीएम मुख्य रूप से निम्न कैटेगरी में नौकरी देता है प्रोडक्ट मैनेजर ,यूजर इंटरफेस डिज़ाइनर प्रोडक्ट यूएस ,यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर, टेक्निकल आर्किटेक्ट ,असिस्टेंट इंजीनियर, आईटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, टेक्निकल सपोर्ट ,डाटा एनालिस्ट ,हेल्पडेस्क सपोर्ट सर्विस ,सपोर्ट डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, मार्केटिंग मैनेजर ,सेल्स मैनेजर इत्यादि।

Paytm में job selection process

अब हम जानेंगे कि पेटीएम का सिलेक्शन प्रोसेस कैसा है पेटीएम में जॉब पाने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस को चार राउंड में विभाजित किया गया है
1.ऑनलाइन टेस्ट- सबसे पहले राउंड में रिटेन टेस्ट लिया जाता है जिसमें अधिकतर प्रोग्राम में से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं जिनसे आपके ज्ञान का परीक्षण किया जाता है परीक्षा 45 मिनट की होती है जिसमें 20 प्रश्न पूछे जाते हैं कुल मिलाकर पेपर मध्यम से कठिन होता है अभ्यार्थी जो लिखित परीक्षा को पास करेंगे अगले राउंड के लिए क्वालीफाई होंगे
2 . Technical interview first- यदि आप रिटर्न पास कर लेते हैं तो आप इंटरव्यू के लिए आगे बढ़ जाते हैं यह चरण टेक्निकल इंटरव्यू के साथ शुरू होता है जो आमतौर पर हायरिंग मैनेजर द्वारा लिया जाता है आप अपने पिछले प्रोजेक्ट ,इंटर्नशिप और अपने एप्लीकेशन फॉर्म के आधार पर सिलेक्शन की उम्मीद कर सकते हैं इसके अलावा आपके तकनीकी कौशल का परीक्षण डीबीएमएस डाटा स्ट्रक्चर आदि विषय पर किया जाएगा
3. Technical interview second- यदि काम करने पर रखने वाला मैनेजर आपको एक योग्य कैंडिडेट मानता है तो आपको टेक्निकल इंटरव्यू के दूसरे राउंड से गुजरना होता है सीनियर मैनेजमेंट के सामने आप इस दौर को संभालते हैं नंबर सीरीज, एल्गोरिदम ,डाटा एचटीएमएल एसक्यूएल प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस पर सवाल पूछे जाते हैं और आपके तकनीकी कौशल का परीक्षण किया जाता है
4 .HR Interview – किसी भी इंटरव्यू में दूसरे अधिक तकनीकी दौर हो सकते हैं लेकिन अंतिम दौर हमेशा एक एचआर इंटरव्यू का ही होता है इसमें अधिकांश प्रश्नों का उद्देश्य आपकी प्राथमिकताओं आपकी क्षमताओं और आपके वर्किंग कल्चर के बारे में समझना होता हैं अगर आप चारों चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको पेटीएम में जॉब के लिए हायर कर लिया जाता है

Paytm में job क्यो करें

अब आगे बात करते हैं कि आप पेटीएम में जॉब करना क्यों चाहेंगे दोस्तों अभी के समय में ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल 150 मिलियन से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं मतलब यहां पर आपकी जॉब सिक्योरिटी है यह कंपनी कभी बंद नहीं होगी paytm के कर्मचारियों की यह औसत वार्षिक वेतन ₹600000 होती है पेटीएम एक युवा संगठन है जहां पर कर्मचारियों की औसत आयु लगभग 24 वर्ष मानी जाती है इसका मतलब है कि इस कंपनी में नए नए युवाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का पूरा मौका दिया जाता है पेटीएम हमेशा यह सुनिश्चित करता है कि उनके कर्मचारी को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ काम करने का मौका मिले एक सफल और अत्यधिक लाभदाई कंपनी के साथ काम करते हुए आप अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं

आज क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा कि Paytm क्या है और paytm में job कैसे पाएं साथ ही paytm में मौजूद जाब कैटेगरी और विजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जाना।आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा।